रांची। सीपीएम के राज्य सचिव मंडल ने झारखंड के मतदाताओं को लोकसभा के चुनाव में भाजपा का कद छोटा करने के लिए बधाई दी। राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत झारखंड के बड़बोले नेताओं द्वारा सांप्रदायिक धुव्रीकरण के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उठाये गये नफरती बोल और डेमोग्राफी बदल जाने का माहौल खड़ा करने की साजिश को ठुकरा कर अपनी राजनीतिक परिपक्वता का परिचय दिया है। झारखंड का चुनाव परिणाम इस तथ्य को भी रेखांकित करता है कि राज्य में आदिवासियों के लिए आरक्षित सभी पांच सीटों पर भाजपा पराजित हुई है। इनमें से तीन सीटें भाजपा की जीती हुई थी और एक जो कांग्रेस की जीती हुई सीट थी। वहां दलबदल कराकर प्रत्याशी को अपने पाले में शामिल कराया गया था। राज्य के आदिवासी मतदाताओं ने भाजपा की इस घटिया चाल को पहचानते हुए उसे माकूल जवाब दिया है। इस प्रकार जहां पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी आजसू को कुल 12 सीटें मिली थी। वहीं इस बार उन्हें 9 सीटों पर संतोष करना पड़ा। यदि आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने सीट शेयरिंग में और अपने प्रत्याशियों की घोषणा में देर नहीं किया होता, तो झारखंड मे भाजपा के कद को और छोटा किया जा सकता था।
Related Posts
Add A Comment