वाशिंगटन । नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष जहां प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी लोकप्रियता के मामले में विश्व के सभी नेताओं को पीछे छोड़ नंबर वन बने हुए हैं। प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम’ ने साल 2016 के लिए अपने पर्सन आफ द ईयर सर्वे की शुरुआत कर दी है। गुरुवार तक टाइम पर्सन आफ द इयर के लिए की गईं वोटिंग के आधार पर पीएम मोदी विश्व के सभी बाकी नेताओं में आगे चल रहे हैं। लगातार चौथे साल नरेंद्र मोदी टाइम मैगजीन के पर्सन आफ द ईयर की दौड़ में बने हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 11 फीसदी मतों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं, जबकि विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे 9 फीसदी मतों के दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.पीएम मोदी ने हाल ही के महीनों में कुछ ठोस कदम उठाए हैं। जिसमें पेरिस जलवायु परिवर्तन और नोटबंदी को लेकर किया गया फैसला काफी अहम है। इस सर्वे में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम भी शामिल हैं।
Previous Articleब्राजीली फुटबॉल खिलाड़ियों का प्लेन क्रैश, 72 लोग थे सवार
Next Article रामदेव ने कहा- नोटबंदी ‘कड़वी दवा’ की तरह है
Related Posts
Add A Comment