हितेश कुमार,पटना: आरसीपी सिंह के द्वारा कल 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी करने की बात पर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि हर दल का अलग-अलग तैयारी करने का अधिकार है. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा भी चालिसों सीट पर लोकसभा सीटों की तैयारी कर रही है.
टाईगर ने कहा कि राजग में हर दल द्वारा किए जा रहें व्यक्तिगत राजनिति के प्रश्न पर संजय टाइगर ने कहा कि हर दल का का विधान अलग है, संविधान अलग है, निशान अलग है और कार्यक्रम अलग-अलग है. हर दल को पूरे राज्य में अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है. सभी दल मजबूत होंगे तो राजग को भी मजबूती मिलेगी. समय आएगा तो सीटों का विभाजन कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि रविवार को पटना में राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि संगठन को धारदार बनाने और बूथ स्तर तक इसे और मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया है. पार्टी बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें:
बिहार में नीतीश सरकार के शराबबंदी की खुल रही पोल, नशे में धुत बड़ा अधिकारी गिरफ्तार.
राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी करेगा जदयू तो बीजेपी का क्या होगा?
मोदी ने लालू को बताया पाकिस्तानी पीएम के समान, भड़के ट्विटर यूजर्स ने दिया इस तरह जवाब.