नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के एक दैनिक में छपे लेख के बहाने मोदी सरकार का मजाक उड़ाते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा हमला किया है।
सिन्हा ने एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक में अपने लेख में कहा, “प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने गरीबी को नजदीकी से देखा है। उनके वित्त मंत्री ओवर टाइम करके यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी भारतीय गरीबी को करीब से देख सकें।
” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस लेख के बहाने मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर कड़ा प्रहार किया और वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लेकर तथा मोदी का नाम लिए बिना उनका मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया “देवियों और सज्जनों आपका सहयोगी पायलट और वित्तमंत्री बोल रहा हूं कृपया अपनी सीट पर लगी पेटी को बांध लें और सावधानी से बैठ जाएं। हमारे विमान के पंख गिर गये हैं।”