रांची। राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर का ताला तोड़कर बदमाश मंदिर में रखे सामान और दान के पैसे चोरी कर लिए। मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना गोंदा थाना पुलिस को दी है। जानकारी मिलने के बाद गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।