रांची। कार्मिक विभाग की तरफ से आठ कनीय सचिवालय सहायकों का तबादला कर्मचारी चयन आयोग में कर दिया गया है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि कार्मिक ने जो आठ कनीय सहायकों का तबादला किया है, उनमें से एक की मौत काफी महीने पहले ही हो चुकी है। जिन आठ लिपिकों का तबादला कार्मिक की तरफ से हुआ है, उनमें से एक का नाम शशि रंजन है। तबादले वाली लिस्ट में उनका नंबर पांचवें स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग और कार्मिक विभाग के कई कर्मियों से इस बाबत चर्चा की गयी। सभी ने बताया कि शशि रंजन जो स्वास्थ्य विभाग में कनीय सचिवालय सहायक के पद पर कार्यरत थे, उनका निधन काफी महीने पहले ही हो चुका है। ऐसे में भला शशि रंजन के मृत होने के बाद विभाग तबादला कैसे कर सकता है। तबादले की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही सचिवालय कर्मियों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के मृत लिपिक का ट्रांसफर कर दिया
Previous Articleपूर्वी चंपारण जिले में हरित आवरण बढ़ाने के लिए लगेंगे 8.72 पौधे
Related Posts
Add A Comment