विजयदशमी के दिन से ही केरल के सीएम पिनाराई विजयन और बीजेपी,आरएसएस नेताओं के बीच राष्ट्रवाद को लेकर जुबानी जंग शुरू है। आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने सीएम पिनाराई को जिहादी समर्थक बताया है।
आपको जानकारी के लिए बतादें कि विजयदशमी के दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने स्पीच में केरल की पिनाराई सरकार को देश विरोधी बताया था।
इसके बाद सोमवार को सीएम पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि केरल महापुरूषों की वो जन्मभूमि है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। विजयन ने यह भी पोस्ट किया है कि स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटीश हुकूमत का साथ देने वाला आरएसएस केरल की जनता को देशभक्ति का पाठ ना पढ़ाए।
विजयन ने कहा कि केरल एक वामपंथी राज्य है जहां धर्मनिरपेक्षता आज भी बरकरार है। सीपीएम नेता कहा कि कुछ सांप्रदायिक ताकतें केरल का राजनीतिक माहौल खराब करने की कोशिश में लगी हुई हैं। गौरतलब है कि केरल के सीएम विजयन की इस टिप्पणी के बाद आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा है कि मोहन भागवत जी की चेतावनी के बाद भी केरल सरकार ने जिहादियों का साथ नहीं छोड़ा तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।
बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी सीएम विजयन पर सियासी हमला करते हुए कहा कि खून की राजनीति करने वाले दूसरों पर आरोप नहीं लगाएं तो बेहतर है। उन्होंने कहा कि केरल में हमें 15 फीसदी वोट मिले थे अब यह बढ़कर 30 फीसदी होने जा रहा है, ऐसे में केरल सरकार बौखलाई हुई है। लेकिन बीजेपी इन बातों से डरने वाली नहीं है।