पत्थलगड़ा से अफीम खरीद ब्राउन शुगर बनाकर बिक्री करते थे कारोबारी
हजारीबाग। नशा कारोबारियों के खिलाफ हजारीबाग पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रविवार को 4 किलो 80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ छह कारोबारियों को कोर्रा थाना क्षेत्र के नगवा से धर दबोचा गया। वहीं मौके से कार, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किया गया है। सोमवार को सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने कोर्रा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की एन्टी नोरकोटिक्स टास्क फोर्स, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की टीम कोर्रा थाना में आयी तथा सूचना दिया कि उनकी टीम को गुप्तचरो के जरिये सूचना प्राप्त हो रही है कि हजारीबाग शहर के आसपास एनएच 33 पर ब्राउन शुगर का कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा खरीद बिक्री की जाने की सूचना है। सूचना पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। साथ में सहयोग में एन्टी नोरकोटिक्स टास्क फोर्स, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की टीम भी शामिल रही। छापेमारी दल द्वारा कार्रवाई करते हुए नगवां स्थित लक्ष्मी लाईन होटल के समीप गुप्त रुप से निगरानी रखी जाने लगी। निगरानी के क्रम में ही ब्राऊनशुगर की खरीद बिक्री तस्करी करने हेतु आयें कुल 6 अभियुक्तों को छापेमार दल में शामिल पुलिसकर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्तियों के पास से कुल 4.080 किग्रा ब्राउन शुगर एवं एक स्वीफ्ट कार, 2 मोटरसाईकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया। व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि वे लोग एकांत जंगल में ब्राउन शुगर बनाते है एवं ऊँचे दामों में बिक्री करते है। उक्त व्यक्तियों के द्वारा पत्थलगड़ा से अफीम की खरीदारी कर अन्य पूरक पदार्थों की खरीद बिक्री कर ब्राउन शुगर बनाकर बिक्री करते थे। जप्त कुल 4.080 किग्रा मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है।
बरामद ब्राउन शुगर एवं अन्य समानों को विधिवत जप्त करते हुए कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोर्रा थाना काण्ड संख्या 120/24 दर्ज कर गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया।
बरामद सामाग्री:-
ब्राउन शुगर – 04 किलो 80 ग्राम, एक स्वीफ्ट कार, एक होण्डा साईन मोटरसाइकिल, एक हिरो स्पैलन्डर प्लस मोटरसाईकिल, पांच एण्ड्रायड मोबाइल, एक कि- पैड मोबाइल शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
मो खालिद पिता मो युनूस ग्राम बरवाडीह थाना पत्थलगड्डा, मो नुरुल्ला पिता मो जसीमुद्दीन ग्राम आजाद मुहल्ला बदे इरफा कॉलोनी थाना सदर, बलराम कुमार पिता स्व सिद्धार्थ शंकर दांगी, ग्राम तपसागेडवा थाना सिमरिया, सुरेश दांगी पिता इन्द्रदेव दांगी, ग्राम लोवागड्डा थाना सदर, विजय कुमार दांगी पिता विशेश्वर दांगी ग्राम बरवाडीह थाना पत्थलगड़ा, मो सलाउद्दीन पिता मो रउफ ग्राम बरवाडीह थाना पत्थलगडा सभी जिला चतरा शामिल हैं।
छापामारी दल में
कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर के अलावा पुलिस एवं एन्टी नोरकोटिक्स टास्क फोर्स, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की टीम शामिल थी।