-पुरुष को बनाया मां, एक महिला को 12 प्रसव
-डकार गये 50 लाख रुपये, हो सीबीआइ जांच: दीपक प्रकाश
रांची। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान झारखंड में जननी सुरक्षा योजना में किये गये घोटाला से संबंधित सवाल पूछे। श्री प्रकाश ने कहा कि एक ऐसे राज्य से आता हूं, जो खनिज पदार्थों से आच्छादित है। खनिज पदार्थों के मामले में राज्य बहुत अमीर है, परंतु निवासी गरीब हैं। झारखंड में जब-जब कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनती है, तब-तब झारखंड अजीबोगरीब किस्म की कारनामें करती हैं। कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने झारखंड के खनिज पदार्थ बालू, कोयला, पत्थर सहित अन्य खनिज पदार्थों को दोनों हाथों से खुल कर लूटा है।
इस बार इंडी गठबंधन की सरकार ने विज्ञान को भी धत्ता बता कर सरकार के संरक्षण में पुरुषों को भी प्रसव कराया है और मां बनाया है। उन्होंने कहा कि यह कारनामा कोडरमा जिला के सतगावां प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग ने कर दिखाया है। कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग ने हैरतअंगेज कारनामा करते हुए एक ही दिन में एक महिला का आठ से 12 प्रसव दिखाया और 50 लाख रुपये से ज्यादा राशि निकाल ली। ताज्जुब तो इस बात की है कि पुरुषों को भी मां बना दिया गया है। उनके नाम पर भी संस्थागत प्रसव दिखाकर पैसे निकाले गये हैं। झारखंड में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार महिलाओं को 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है। कोडरमा के सतगावां सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद मिलने वाला 1400 रुपये पुरुषों और महिलाओं के खाते में डाल दिया गया। एक ही वित्तिय वर्ष 2023-24 में 50 लाख रुपये की हेराफेरी की गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कहना चाहता हंू कि इस केस की जांच सीबीआइ से करायी जाये, ताकि इस बड़े घोटाले को सामने लाया जा सके।