गढ़वा। प्रवर्तन निदेशालय की दो सदस्यीय टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची। इडी की दो सदस्यीय टीम कचहरी रोड स्थित हृदयनारायण तिवारी के घर पहुंची और नोटिस चिपकाया। सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, जमानत को चुनौती देनेवाली इडी की याचिका को किया खारिज नोटिस चिपकाने के बाद इडी की टीम रांची रवाना हो गयी।
इडी की टीम के अचानक गढ़वा पहुंचने से चर्चा का बाजार गर्म हो गया। बताया जा रहा है कि इडी की टीम ने श्री प्रभात कुमार शर्मा न्यायालय एजेंसी 18 विशेष न्यायाधीश पीएमएल एक्ट रांची के आदेश के आलोक में उक्त कार्रवाई की है।