कारोबारी हफ्ते का पहला दिन घरेलू मार्केट के लिए कुछ खास नहीं रहा. सोमवार को निफ्टी जहां 9 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.
एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों के चलते सुबह भी मार्केट की सुस्त शुरुआत हुई थी. सुबह सेंसेक्स जहां 48 अंक बढ़कर 31862 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी में मामूली 9 अंकों की बढत देखने को मिली. निफ्टी50 9988 के स्तर पर खुला.
यह हफ्ता है अहम
मार्केट के लिए यह कारोबारी हफ्ता काफी अहम है. इस हफ्ते आईटी कंपनियों समेत कई बड़ी कंपनियों के रिजल्ट आने वाले हैं. रिजल्ट बेहतर आने पर मार्केट की चाल भी तेज हो सकती है.