रांची। विश्व हिंदू परिषद झारखंड सेवा विभाग और राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे नरसंहार, मंदिरों, गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों मे हो रही तोड़फोड़ हिंसा की घटना की तीव्र निंदा की है। उन्होंने केंद्र सरकार से अतिशीघ्र बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। कहा कि हिंसा, हिंदू नरसंहार, विचित्र अनिश्चितता अराजकता के बीच अशांत बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन असुरक्षित है, जो कि सनातन हिंदू समाज के लिए बहुत ही चिंतनीय विषय है।