रांची। राजधानी में आगामी 18 और 19 अगस्त को झारखंड फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन और द रांची प्रेस क्लब की ओर से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटो प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर पोस्टर का विमोचन 9 अगस्त को किया गया। प्रतिभागियों को रांची प्रेस क्लब में फोटो का प्रिंटआउट 10 अगस्त से 16 अगस्त तक जमा करना है, जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपया जमा करना है।