झारखंड के पलामू में बीती रात हथियार के बल पर चार अज्ञात अपराधियों ने आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट की. लूटपाट की ये वारदात हैदरनगर रेलवे स्टेशन से हैदरनगर बाजार के बीच की गई. लूटपाट की रिपोर्ट हैदरनगर थाने में दर्ज कराई गई है. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार लूट का शिकार परिवार हैदरनगर के शेखपुरा गांव का रहनेवाला है. पीड़ित परिवार की मानें तो बीती रात करीब दस बजे ट्रेन से उतर कर घर जाने के दौरान लुटेरों ने उन्हें पिस्तौल की नोक पर अपना निशाना बनाया. लुटेरों ने इन यात्रियों से इनकी जेब में जो कुछ भी था लूट लिया.
पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उसकी गर्दन पर पिस्तौल रखकर लुटेरों ने उसके पास से सारे पैसे ले लिए. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में हैदरनगर थाने से शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि इनसे लूटपाट करने के बाद बाइक सवार लुटेरों ने एक दूसरे परिवार के सदस्यों के साथ भी लूटपाट की. हैदरनगर थाने की पुलिस ने दो लोगों की ओर से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.