रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने सोमवार को रांचू के हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ‘मिशन 2019’ पर मंथन किया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने तय किया है कि वर्ष 2020 तक राज्य में कोई बेघर न रहे. हर गरीब का सपना होता है कि उसके सिर पर छत हो, भाजपा सरकार उस सपने को सच करेगी.मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास ऐसा नेतृत्व है, जो भारतीय राजनीति को झुकाने का दम रखता है. वह दुनिया की राजनीति का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के गौरव हैं. विदेश में भी प्रधानमंत्री @narendramodi को विश्व नेता की तरह माना जाता है. उन्होंने कहा कि इस कार्यसमिति में संकल्प लें कि झारखंड से गरीबी को समाप्त करना है. झारखंड को विकसित राज्य बनाना है.
झारखंड के गरीबों का सपना हम पूरा करेंगे, भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोले रघुवर दास
Previous Articleसरोज पाण्डेय: हमला हुआ तो निकाल ली जाएगी आंख
Next Article कच्चे तेल की कीमत 55.81 डॉलर प्रति बैरल
Related Posts
Add A Comment