देश में ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महिलाओं में जानकारी का अभाव होने के कारण सही स्टेज पर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता नहीं चलता और आगे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मार्केट में अब ऐसी ब्रा आ गई है, जिसे पहनने से ही आपको मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से पता लग जाएगा कि ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं।
दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में रहने वाले 18 साल के जूलियन ने एक ऐसी ब्रा बनाई है, जिससे महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के बारे में आसानी से पता चल जाएगा। महिलाओं को पहले स्टेज पर ही ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी हो जाए, इसलिए जूलियन ने ये ब्रा बनाई है। अगली स्लाइड में पढ़िए कैसे यूज करनी है ये ब्रा…
ब्रेस्ट कैंसर से का पता लगाने के लिए आपको ये ब्रा रोज पहननी पड़ेगी। इसे हफ्ते में सिर्फ एक दिन वो भी एक घंटे के लिए पहननी है। इसमें लगे 200 सेंसर्स आपके ब्रेस्ट के टेक्स्चर, कलर और टेंप्रेचर को रीड आउट करके आपको बता देंगे कि आपको कैंसर है या नहीं।
ब्रा पहनने के बाद अगर इसमें लगे सेंसर को कुछ पता लगता है, तो वह उसका रिजल्ट आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन पर शो करेगा। आप ब्रा से ही अपने ब्रेस्ट की डिटेल ब्लूटूथ के जरिए गैजेट्स पर भेज सकते हैं।
जूलियन जब 13 साल का था तब उसकी मां को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उसने अपनी आंखों से देखा था कि इस कैंसर की वजह से उसकी मां को कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ा था। इससे ही प्रेरित होकर उसने बाकी महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस ब्रा को बनाया है।