मेरठ। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने लंबे समय से एक ही जगह जमे 149 सिपाहियों का स्थानांतरण कर दिया है। एक साथ इतने पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
अपराध को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा लगातार पुलिसकर्मियों को इधर-उधर कर रहे हैं। अभी हाल में 10 थानेदारों को स्थानांतरित किया गया। जबकि शुक्रवार की देर रात एसएसपी ने बड़े पैमाने पर सिपाहियों को स्थानांतरित किया है। एसएसपी ने एक ही थाने में लंबे समय से जमे सिपाहियों के ट्रांसफर किए हैं। पहले चरण में 149 सिपाहियों को स्थानांतरित किया गया है। देहात क्षेत्र के थानों से सिपाहियों को शहरी क्षेत्र के थानों में भेजा गया है तो शहरी क्षेत्र के थानों से ग्रामीण क्षेत्र में सिपाहियों को स्थानांतरित किया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि एसएसपी ने इस तबादलों को रूटीन स्थानांतरण बताया है। सूत्रों का कहना है कि अभी अन्य पुलिसकर्मियों के भी स्थानांतरण किए जाएंगे।