रांची। झारखंड में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे से की जायेगी, जिसमें एडीजी अभियान, प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी के अलावा सभी जिले के एसपी और डीसी शामिल होंगे। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर से राज्यभर में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर होगा। इस दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर यह समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है।
दिये जायेंगे कई दिशा निर्देश
दुर्गा पूजा और अन्य आगामी त्योहारों के दौरान राज्य के किसी भी हिस्से में हिंसा या अशांति की कोई घटना नहीं हो, सूचना तंत्र मजबूत रखने और जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने समेत कई दिशा निर्देश जिले के डीसी और एसपी को दिये जायेंगे।