शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव मैदान में बताैर निर्दलीय उम्मीदवार उतरने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात और कांग्रेस ने तीन बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा जारी निष्कासन के आदेशों के अनुसार जिन बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें चम्बा से विधायक बी. के. चौहान भी शामिल हैं। उनके अलावा निष्कासित किये जाने वाले नेताओं में पूर्व विधायक चम्बा से डी. के. सोनी, पालमपुर से प्रवीन शर्मा, रेणुका से हृदय राम, भरमौर से ललित ठाकुर, फतेहपुर से बलदेव ठाकुर और जसवां से हंसराज हैं।
इन सभी को पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनावों में चार वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया था। इनमें से रिखी राम कौंडल-जंडूता, अनिल धीमान-भोरंज और गोविंद शर्मा-अर्की को तो पार्टी ने मना लिया लेकिन श्री चौहान नहीं माने और वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चम्बा से चुनावी मैदान में कूद गये। इसी तरह कांग्रेस ने भी तीन और बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
ये ऊना सदर से राजीव गौतम, कुटलैहड़ से शिव हरिपाल, पच्छाद से रत्न सिंह कश्यप हैं। पार्टी इससे पूर्व सात बागियों को पार्टी से निकाल चुकी है। ये शिमला शहरी से आजाद उम्मीदवार हरीश जनारथा, नालागढ से हरदीप बाबा, द्रंग से पुर्ण चंद ठाकुर, रामपुर से सिंघी राम, पालमपुर से बैनी प्रसाद, शाहपुर से विजय सिंह मनकोटिया और लाहौल स्फीति से राजेंदर कारपा हैं। पार्टी ने यह कार्रवाई प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के निर्देश पर की है।