नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की तरफ से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी है।उन्होंने कहा है कि भारत और अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं। यह लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, साझा हितों और व्यापक जनसबंधों पर आधारित है। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।