रांची। जिले के ओरमांझी के बिरसा जू के पास शुक्रवार की शाम दो युवकों को गोली मारी गयी थी। इस घटना में जेल में बंद सुजीत सिन्हा गिरोह की संलिप्तता सामने आयी हैं। इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी की मांग की थी। हालांकि जमीन कारोबारी ने इस संबंध में न तो पुलिस को जानकारी दी, न ही रंगदारी दी। इसी को लेकर सिन्हा गिरोह के अपराधी जमीन कारोबारी जायसवाल को गोली मारने आश्े थे। लेकिन उनके बीच में जायसवाल के दो कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी आ गये और दोनों को गोलियां लग गयीं। इस मामले को लेकर ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।
ओरमांझी में 2 युवकों को गोली मारने में सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ
Previous Articleमारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की आठवीं कार्यकारिणी की बैठक
Related Posts
Add A Comment