रांची। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने फिर से झामुमो ज्वाइन करने से इंकार किया है। वे सरायकेला के भाजपा विधायक के तौर पर ही बने रहेंगे। दरअसल चंपाई ने मीडिया में वायरल एक वीडियो के संदर्भ में अपनी बात रखते कहा है कि एक एजेंडे के तहत एक पुराना वीडियो वायरल करवाया जा रहा। उनके संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलायी जा रही हैं। चंपाई ने इस वीडियो को साजिश बताते कहा है कि वे वापस झामुमो नहीं जा रहे। विधानसभा चुनाव 2024 के समय भी ऐसा किया गया था। उन्होंने इस वीडियो और झूठे अफवाहों से बचने को कहा है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चंपाई सोरेन का एक पुराना वीडियो वायरल करते हुए यह कहा जा रहा है कि वे अब भाजपा छोड़कर फिर से झामुमो में आनेवाले हैं। इस वीडियो में उन्हें हेमंत सोरेन की तारीफ करते दिखाया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक, चंपाई सोरेन अब जेएमएम में घर वापसी करना चाहते हैं। पहले ये जेएमएम छोड़कर भाजपा में गये थे और अब वापस जेएमएम में आना चाहते हैं।
झामुमो का छोड़ा साथ
गौरतलब है कि जनवरी 2024 के आखिर में तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला में जेल जाना पड़ा था। इसके बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपाई को सीएम बनाया गया था। पर जेल से बाहर आने के बाद चंपाई को हटाकर हेमंत फिर से सीएम बन गये थे और तब चंपाई ने झामुमो का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। अभी संपन्न विधानसभा चुनाव में वे सरायकेला सीट से भाजपा के विधायक चुने गये हैं।