जयपुर : भाजपा शासित राज्या राजस्थान से एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी बीबी मोहंती की गिरफ्तारी 23 साल की एक महिला के सथ दुष्कर्म के आरोप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी अधिकारी 2014 से फरार चल रहे थे।
रेप के मामले में फरार चल रहे आईएएस अधिकारी ने सोमवार शाम एसीपी कार्यालय सोडाला में आत्मसमर्पण किया है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में लगीं है। पुलिस के अनुसार आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साल 2013 के इस मामले में पीड़ित महिला अधिकारी के खिलाफ 2014 में केस दर्ज कराया था।
महिला द्वार दर्ज कराए गए केस के अनुसार अधिकारी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा को पास करने में ममद की बात करते हुए उसका यौन शोषण किया है। अधिकारी पर आरोप लगने के बाद सरकार ने त्तकाल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहे थे।
आपको बता दें कि मामले में साल 2014 में आरोपी अधिकारी को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं हुए जिसके बाद आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।