इस्राइल के14 जनवरी से अपनी चार दिन की हिंदुस्तान यात्रा का शुरुआत करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। करीब छह माह पहले हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी ने यहूदी देश का दौरा किया था। साल 1992 में दोनों राष्ट्रों के बीच कूटनीतिक संबंध बनने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू हिंदुस्तानका दौरा करने वाले इस्राइल के दूसरे पीएम होंगे। करीब 15 वर्ष पहले इस्राइल के पीएम एरियल शेरॉन ने साल 2003 में नई दिल्ली का दौरा किया था। पीएम नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे। इससे पहले मोदी चाइना के राष्ट्रपति शी चिनफिंग व जापान के पीएमशिंजो अबे का भी अपने गृह राज्य में स्वागत कर चुके हैं।
नेतन्याहू 15 व 16 जनवरी को अपनी अधिकांश आधिकारिक बैठकें नई दिल्ली में करेंगे । सूत्रों ने यहां बताया,”उनके विस्तृत प्रोग्राम पर अभी कार्य चल रहा है लेकिन इसमें हिंदुस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें शामिल होंगी । ”इस्राइली नेता 17 जनवरी को मुंबई भी जाएंगे जहां वह 2008 आतंकवादी हमले के शिकार यहूदी चबद हाउस का दौरा करेंगे । वह 18 जनवरी को वापस इस्राइल रवाना होंगे ।
यात्रा के दौरान उनके आगरा जाने की भी आसार है । कासेट (इस्राइली संसद) के शीतकालीन सत्र की आरंभ के दौरान नेतन्याहू ने बोला था, ”पिछले कुछ सालों में, मैंने अंटार्कटिका के अतिरिक्त सभी महाद्वीपों का दौरा किया है । ”उन्होंने बोला कि जनवरी में मैं अपने अच्छे मित्र हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जाऊंगा, जहां की आबादी इन्सानियत का एक जरूरी भाग है । ”मोदी ने दोनों राष्ट्रों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 साल का जश्न मनाने के लिए इस वर्ष जुलाई में इस्राइल का दौरा किया था ।