विशेष
डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत में दिखा अमेरिका के सामने भारत का महत्व
दुनिया ने एक बार फिर देख ली मोदी-ट्रंप के दोस्ताना संबंध की झलक
मोदी ने बता दिया कि भारत अब बराबरी के साथ हर मुद्दे पर बात करेगा
नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा समाप्त हो गया है। यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कूटनीतिक दम दिखा। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर अमेरिका के कई उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि अब भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। ट्रंप के सामने खड़े होकर पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि अगर आपके लिए अमेरिका के हित ऊपर हैं, तो हमारे लिए भी भारत के हित सर्वोपरि हैं। पीएम मोदी ने कूटनीतिक भाषा में अमेरिका को कई संदेश दिये। ट्रंप भी इन इशारों को बखूबी समझे और एक सवाल के जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मोदी मुझसे कहीं बेहतर नेगोशिएटर हैं। यहां कोई मुकाबला भी नहीं है। पीएम मोदी ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’, यानी मागा के जवाब में ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ यानी मीगा कहा। उन्होंने कहा कि हम संयुक्त विकास, संयुक्त उत्पादन और साझा तकनीक की तरफ बढ़ रहे हैं। भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम इतिहास में सबसे महान व्यापारिक मार्ग में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए मिल कर काम करने पर सहमत हुए हैं। यह भारत से इजरायल से इटली और आगे अमेरिका तक चलेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हमेशा भारत को ऊपर रखा और कई मुद्दों पर अमेरिका को कूटनीतिक भाषा में समझाया भी। इतना ही नहीं, इस मुलाकात के दौरान ट्रंप के साथ उनकी मित्रता भी एक बार फिर दुनिया ने देखी, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों में नया अध्याय शुरू होने की पूरी संभावना है। क्या हुआ मोदी-ट्रंप की मुलाकात में और भारत के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है, बता रहे हैं आजाद सिपाही के विशेष संवाददाता राकेश सिंह।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहु प्रतीक्षित मुलाकात पूरी हो गयी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती एक बार फिर दुनिया के कूटनीतिक नक्शे पर छा गयी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े। साथ ही ट्रंप ने भारत को एफ-35 स्टील्थ विमान देने का भी एलान किया। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्यापार से लेकर आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। अवैध अप्रवासी भारतीयों की वापसी पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात के भारत और अमेरिका के दोनों देशों के संबंध में खास प्रभाव पड़ने वाला है। दोनों देशों ने व्यापार, सैन्य ताकत और आतंक के खिलाफ एक साथ लड़ने की हामी भरी है।
भारत के लिए विशेष टैरिफ लायेगा अमेरिका
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अवैध अप्रवासियों की वापसी के लिए तैयार है। इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर भी सहमति बनी। इसके मुताबिक भारत और अमेरिका ने साल 2030 तक अपना कारोबार दोगुना कर इसे 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के पहले ही नये टैरिफ का एलान किया था, लेकिन मोदी के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि कि वह भारत के खिलाफ विशेष टैरिफ का एलान करेंगे।
आपकी कमी खली-पीएम मोदी से बोले ट्रंप
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब ट्रंप ने चीन समेत दुनिया के कई देशों के खिलाफ टैरिफ वार का एलान किया है। लेकिन मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी। पीएम मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे, तो ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया। अपने कैबिनेट के सहयोगियों से उनका परिचय कराया। इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद कुर्सी पर बिठाया। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हमें आपकी कमी खली और बहुत खली है।
ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता बताया
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को एक किताब भेंट की है। यह किताब पीएम मोदी पर ही लिखी गयी है। इस किताब पर ट्रंप ने खुद सिग्नेचर किया और लिखा कि ‘मोदी यू आर ग्रेट’। पूरी मुलाकात के दौरान ट्रंप पीएम मोदी की तारीफ करते दिखे। ट्रंप ने मोदी को खास आदमी बताया। ट्रंप ने कहा कि हर कोई मोदी की चर्चा कर रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को महान नेता करार दिया।
पीएम मोदी का हमारे साथ होना सम्मान की बात
ट्रंप ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे अच्छे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हमने अपने चार साल के पिछले कार्यकाल के दौरान इस संबंध को बनाये रखा है। हमने अभी फिर से शुरूआत की है। मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं।
व्यापार, टैरिफ और अवैध अप्रवासी भारतीयों की वापसी
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात का मुख्य मुद्दा व्यापार, टैरिफ और अवैध अप्रवासी भारतीयों की वापसी थी। इस दौरान ट्रंप ने एलान किया कि अमेरिका भारत को एफ-35 फाइटर प्लेन देगा। एफ-35 अमेरिका के सबसे अत्याधुनिक फाइटर प्लेन में एक है। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात हुई। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द भारत को सौंपेगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को नंबर 1 तेल और गैस का सप्लायर बनेगा। भारत-अमेरिका के गहरे रिश्तों के बीच साल 2030 तक करीब 500 अरब डॉलर का कारोबार होने का अनुमान जताया गया है।
अवैध अप्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर क्या बोले पीएम मोदी
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने दो-दो बार मीडिया से बात की। पहले मुलाकात की शुरूआत में फिर दोनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस को साझा रूप से संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अवैध अप्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर अपना रुख साफ किया।
मानव तस्करी के खिलाफ लड़ेंगे दोनों देश
पीएम मोदी ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से जो लोग दूसरे देशों में होते हैं, उनको वहां रहने का तो कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो सत्यापित होगा, जो सच्चे अर्थ में भारत का नागरिक होगा, वह अगर अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से रहता है, तो उसको वापस लेने के लिए भारत तैयार है, लेकिन बात हमारे लिए वहां से रुकती नहीं है। ये सामान्य परिवारों के बच्चे होते हैं। उनको बड़े-बड़े सपने दिखाये जाते हैं। उनमें ज्यादातर ऐसे होते हैं, जिनको गुमराह कर लाया जाता है। इसलिए मानव तस्करी से जुड़े हुए पूरे इको-सिस्टम पर भारत और अमेरिका को वार करना चाहिए।
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर लगी मुहर
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर आतंकवाद के खिलाफ भारत को सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। 2008 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर मुहर लगी है। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका से सहयोग की तारीफ की है। आतंक को पनाह देने वाले देशों को स्पष्ट संदेश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में पीएम मोदी ने साफ कहा कि सीमा पार से आतंकवाद को जड़ से खत्म करेंगे।
आतंक के खिलाफ लड़ाई भारत और अमेरिका एक साथ
पीएम मोदी ने कहा, हमारी मुलाकात का मतलब ‘1+1= दो’ नहीं, ‘11’ है। ट्रंप की तरह मेरे लिए भी राष्ट्र प्रथम है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों देश मिलकर दोगुनी तेजी से काम करेंगे। अमेरिका और भारत पुराने विश्वास और उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे। आतंक के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश एक साथ खड़े रहेंगे।
पीएम मोदी ने भारत के हित को सर्वोपरि बताया
डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, आपको (डोनाल्ड ट्रंप) एक बार फिर यहां व्हाइट हाउस में देखकर बहुत खुशी हो रही है। मैं अपने साथ-साथ भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को लेकर बधाई देता हूं। पिछले साल मुझे भारत की जनता ने तीसरी बार सत्ता सौंप कर सेवा करने का मौका दिया। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अगले चार साल के लिए काम करने को लेकर उत्सुक हूं। व्हाइट हाउस में मेरा जैसा भव्य और गर्मजोशी से स्वागत हुआ, उसने मुझे अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ और अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ की यादों को ताजा कर दिया है, जिसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई दी थी। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत कुछ सीखता हूं, जैसे वो अमेरिका को सर्वोपरि रखते हैं, वैसे ही हम भी अपने देश के हितों को सर्वोपरि रखते हैं। हम साथ मिलकर अपने दोनों देशों की प्रगति और समृद्धि की ओर आगे बढ़ेंगे।