इंडियन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दो पायदान चढकर ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे जगह पर पहुंच गए जबकि कप्तान विराट कोहली पांचवें जगह पर हैं।
पुजारा ने श्रीलंका के विरूद्ध दूसरे टेस्ट में 143 रन बनाये व वह दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इससे पहले मार्च में आस्ट्रेलिया के विरूद्ध रांची टेस्ट में वह रैंकिंग में चढ़े थे जबकि आखिरी बार अगस्त में श्रीलंका के विरूद्ध कोलंबो टेस्ट के बाद फिर यहां पहुंचे थे।
पुजारा 22 अंक लेकर अब करियर के सर्वश्रेष्ठ 888 अंकों के साथ चौथे से दूसरे जगह पर पहुंच गए।कप्तान विराट कोहली उनसे 11 अंक पीछे पांचवें जगह पर है। कोहली ने 62वें टेस्ट में पांचवां दोहरा शतक जड़ा व अब 817 से 877 अंक लेकर पांचवें जगह पर है ।
दूसरी ओर पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ 941 अंक लेकर शीर्ष पर हैं । वह सर्वाधिक अंक बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में सर डॉन ब्रैडमैन (961), लेन हटन (945), जैक होब्स (942) व रिकी पोंटिंग (942) के बाद पीटर मे (941) के साथ संयुक्त पांचवें जगह पर है ।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे व न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे जगह पर हैं । आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर छठे जगह पर हैं । इंडियन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय आठ पायदान चढकर 28वें जगह पर पहुंच गए । रोहित शर्मा सात पायदान चढकर 46वें जगह पर हैं । हिंदुस्तान के केएल राहुल एक पायदान गिरकर नौवे, अजिंक्य रहाणे दो पायदान गिरकर 15वें, श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने एक पायदान गिरकर 18वें व शिखर धवन एक पायदान गिरकर 29वें जगह पर आ गए ।
गेंदबाजों की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा दूसरे जगह पर हैं । मिचेल स्टार्क 10वें जगह पर आ गए हैं । आर अश्विन ने चौथे जगह पर नौ अंक की बढत ले ली है । वह नंबर एक रैकिंग वाले जेम्स एंडरसन से 42 अंक पीछे हैं । भुवनेश्वर कुमार 28वें व ईशांत शर्मा 30वें जगह पर हैं । हरफनमौलाओं की रैकिंग में अश्विन तीसरे जगह पर है, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं ।