रांची। रांची पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सुभाष उरांव, भागीरथ कुमार, संतोष लकड़ा, अमन कुमार के अलावा दो नाबालिग लड़के शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने इस क्षेत्र में छापेमारी की और चोरी की चार बाइकों के साथ इन छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस पूछताछ कर रही है और आरोपियों से कई अहम जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर एसएसपी डीएसपी हटिया के नेतृत्व में कई अन्य टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है।