रांची : रांची में ईद मिलादुन्नबी का पर्व 2 दिसंबर (शनिवार) को मनाया जायेगा. इस अवसर पर रांची के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से जुलूस नविकाले जायेंगे. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर विधि व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के भी व्यापक इंतजामात किये हैं.शनिवार को जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी पर विभन्न इलाकों से निकलने वाला जुलूस डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा की मजार तक पहुंचेगा. जुलूस के तमाम मार्गों पर पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिये गये हैं.