रांची। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई गुरुवार को देवघर में सपरिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया, जिसके बाद उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा की।
देवघर एयरपोर्ट पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्र और जस्टिस आनंद सेन के साथ देवघर के डीसी विशाल सागर ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। डीसी विशाल सागर ने उन्हें स्मृति चिह्न और बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया।