जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जवाहरनगर रोड नंबर-6 के समीप एक साइबर कैफे नुमा दुकान में युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने बनाने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जैसे-बीटेक, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न ट्रेड के अनुभव का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट बनाने, सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ कर दस्तावेज बनाने का काम धड़ल्ले से किया जा था। इसका रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, सुदित्त राज, मानगो थाना की टीम ने संयुक्त छापेमारी की हैं।
केनरा बैंक के समीप अमरदीप सेंटर बिल्डिंग में मो इलियास के ऑफिस में यह कार्रवाई हुई है। देर शाम करीब 4 से 5 घंटे तक चले इस छापेमारी के दौरान कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत कई कागजातों को जब्त किया गया है। साथ ही ऑफिस के संचालक मो इलियास को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्यालय को सील कर दिया है। इधर, मानगो थाना में आरोपी मोहम्मद इलियास के विरुद्ध फर्जी शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज बनाने, सरकारी दस्तावेज में छेडछाइ कराने की धारा लगाते हुए मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
इस छापेमारी टीम को लीड कर रही धालमूम अनुमडल की एसडीओ शतारब्दी मजूमदार ने बताया कि मानगो मे फर्जी शैक्षणिक सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज बनाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर छापेमारी की गयी। इस दौरान कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत कई दस्तावेज जब्त किये गये है। कितने लोगों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है, ये जांव के बाद स्पष्ट हो पायेगा, प्रारंभिक जांच में गड़़बडी मिली है। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।