नई दिल्ली। देश के निर्यातकों ने नवंबर महीने तक GST रिफंड के लिए 10,0000 से अधिक आवेदन किए हैं। इसके मद्देनजर जीएसटी नैटवर्क (GSTN) ने निर्यातकों से यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि उनका दावा उसी महीने चुकाए गए जीएसटी से अधिक नहीं होना चाहिए।
जीएसटी नैटवर्क ने एक बयान में कहा है, 30 नवम्बर तक निर्यातक आर.एफ.डी.-01 का इस्तेमाल करते हुए 5677 आवेदन दाखिल कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेबल 6ए तथा जी.एस.टी.आर.-1 भरते हुए 4386 आवेदन दाखिल किए हैं। कंपनी ने कहा है कि एक्सपोर्टर्स के लिए सही सही रिफंड डिटेल भरना जरूरी होगा क्योंकि कंप्यूटर सिस्टम को इस तरह से तैयार किया गया है कि वह जीएसटी पोर्टल पर दी गई जानकारी से मिलान करके किसी अफसर की मदद बिना अपने आप रिफंड ग्रांट कर सके।
Previous Articleमैगी में कोई राख नहीं है: नेस्ले
Next Article सुपरटेक के संचालकों का गैर-जमानती वारंट जारी
Related Posts
Add A Comment