नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में मामूली गिरावट के बीच स्थानीय मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये चमककर 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी गत दिवस के 39,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर एक डॉलर फिसलकर 1,275.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,277.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में कर सुधार संबंधी विधेयक के प्रतिनिधि सभा में पारित होने के बाद अब निवेशक इस दिशा में आगे की प्रगति का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान उनकी सतर्कता से सोने में मामूली गिरावट रही।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर टूटकर 16.31 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। स्थानीय बाजार में गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चमककर 30,250 रुपये प्रति दस ग्राम पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए पर स्थिर रही।
सुस्त ग्राहकी के बीच चाँदी में टिकाव रहा। चांदी हाजिर 39000 रुपये पर स्थिर रही। हालाँकि, भविष्य में कीमतों में गिरावट की आशंका में चाँदी वायदा 70 रुपये प्रति क्विंटल उतर गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक मौसम के बावजूद स्थानीय माँग सुस्त बनी हुई है। इससे पीली धातु के दाम पूरी तरह वैश्विक उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में परिवर्तन पर निर्भर है। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम : 30,250
सोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 30,100
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,000
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,500
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 73,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 74,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,600