नई दिल्ली। आज ग्लोबल शेयर बाजारों से कमजोरी के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान जोरदार बिकवाली देखने को मिली, जिसका असर यूरोपीय और एशियाई बाजारों पर भी पड़ा है। खासतौर पर एआई सेक्टर के शेयरों में भारी दबाव के चलते वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो डाउ जॉन्स अपने ऊपरी स्तर से करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.07 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। टेक शेयरों पर ज्यादा दबाव देखने को मिला, जिससे नैस्डेक 406.17 अंक यानी 1.72 प्रतिशत टूटकर 23,187.69 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में हल्की मजबूती नजर आ रही है और यह 164.85 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है।
यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.56 प्रतिशत फिसलकर 9,649.03 अंक पर बंद हुआ। फ्रांस का सीएसी इंडेक्स 0.21 प्रतिशत टूटकर 8,068.62 अंक पर आ गया, जबकि जर्मनी का डीएएक्स इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,186.49 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। एशिया के नौ प्रमुख बाजारों में से सात लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि केवल दो सूचकांक हरे निशान में बने हुए हैं। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,702.56 अंक पर पहुंचा, वहीं थाईलैंड का सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,257.81 अंक पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,019 अंक पर है। निक्केई इंडेक्स में 1.54 प्रतिशत, कोस्पी में 1.65 प्रतिशत और हैंग सेंग इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है।

