रांची। रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में रविवार को एयर शो का दूसरा और अंतिम दिन बेहद खास रहा। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने अपने हैरतअंगेज़ करतबों से लोगों को रोमांचित कर दिया। वायुसेना के पायलटों ने हॉक विमानों से लगभग एक घंटे तक आसमान में शानदार कलाबाज़ियाँ दिखाईं। मात्र पांच मीटर की दूरी पर उड़ते हुए विमानों ने विभिन्न आकृतियाँ बनाईं, जिसे देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। जैसे ही आसमान में तिरंगे की आकृति बनी, ग्राउंड पर मौजूद भीड़ “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठी। दर्शक आंखें गड़ाए आसमान की ओर निहारते रहे और इस अद्भुत प्रदर्शन का पूरा आनंद लिया।
बच्चा हो या बुजुर्ग, शो देखने के लिए पहुंचे सभी लोगों में गजब का उत्साह दिखा। ग्राउंड के चारों तरफ भीड़ में मौजूद कई बच्चे और महिलाएं अपने-अपने हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए थे। भारतीय वासुसेना की सूर्य किरण टीम का विमान जैसे ही आसमान में दिखा, हाथ हिलाते हुए सभी ने अभिवादन करना शुरू कर दिया। उड़ान भरने के दौरान करतब का प्रदर्शन करते हुए विमान जब-जब तेज गति से एक दिशा से दूसरे दिशा की ओर जाता, लोग भारत माता की जय का नारा लगाकर उनका स्वागत करते। शो देखने के लिए पहुंचे हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान थी। सभी तालियां बजाते हुए लगातार सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के सदस्यों का हौसला बढ़ा रहे थे।