इसके बाद कई बार पंचायत में समझौता होने पर स्थिति सामान्य हुई थी. मृतक के मायके वालों ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि आनंद मोदी का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी रुबी देवी को होने पर रोक – टोक करने के कारण उसके पति ने उसे गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद उसके पति ने मायके वालों को फोन कर दूसरे दिन सुबह बताया कि रुबी ने साडी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. बंडासिंघा गांव में पुलिस को लेकर पहुंचने पर देखा कि उसकी बहन रुबी देवी का शव अपने कमरे में बिस्तर पर पडा है.
वहीं मृतक के पांच माह की बच्ची अपने घर में रो रही थी. मामले को लेकर गोरहर थाना में कांड संख्या 47/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जिसमें मृतक के पति आंनद मोदी, भैसुर दयानंद मोदी, भाभी , ससुर शंकर मोदी एवं सास वैजयंती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी पति आंनद मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.