पटना। बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में आज रविवार की सुबह ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभ ीका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक दलसिंहसराय-विद्यापति नगर सड़क पर मधेयपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को सामने से रौंद दिया। हादसे में टेंपो पर सवार एक शिक्षक और शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि टेंपो चालक सहित अन्य पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक शिक्षिका की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी और बिनगामा गांव निवासी शिक्षक राम प्रसाद महतो के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (43) के रूप में हुई है। अमरेंद्र राजकीय मध्य विद्यालय उजियारपुर में तैनात थे।
घायलों में टेंपो चालक मदुदाबाद निवासी विजय कुमार राय (40), मध्य विद्यालय किसान वाजिदपुर की शिक्षिका सुनैना देवी(40), उच्च माध्यमिक विद्यालय अजनौल दलसिंहसराय की शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बढौना निवासी रत्ना प्रिया (34), उजियापुर के मध्य विद्यालय माधोपुर की शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के आदलपुर निवासी जूही कुमारी (25) शामिल हैं। घायल रत्ना प्रिया और जूही का इलाज दलसिंह सराय के एक निजी अस्पताल में जारी है, जबकि अन्य को अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है।