नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग पर सारागंव के नजदीक हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में बच्चों एवं महिलाओं सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार को रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास माजदा की पहले ट्रेलर फिर डंपर से टक्कर होने से 13 लोगों की मृत्यु हो गई और 10 लोग घायल हो गए।