रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के मौजूदा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। इससे पहले चंपाई सोरेन ने भी बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों से झारखंड की सियासत में एक नये अध्याय की शुरूआत होने की संभावना जतायी जा रही है।
मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात
मधु कोड़ा की यह मुलाकात बाबूलाल मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली औपचारिक मुलाकात है। मधु कोड़ा और बाबूलाल मरांडी की मुलाकात से झारखंड की सियासत में नये समीकरण बनने की संभावना है। इस मुलाकात से राज्य की राजनीति में एक नये अध्याय की शुरूआत हो सकती है।