पूर्वी सिंहभूम। टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई है।रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार झारसुगुड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण और माल ढुलाई व्यवस्था को मजबूत करने के कार्य का सीधा असर टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अगस्त और सितंबर माह में कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने, आंशिक रूप से समाप्त या प्रारंभ करने और कुछ का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित होगी, जिसे लेकर रेलवे ने यात्रा से पूर्व ट्रेन का स्टेटस जांचने की अपील की है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू (18 अगस्त से 10 सितंबर), 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18 अगस्त से 10 सितंबर), 18109/18110 टाटानगर-एनएससीबी इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (19-21 अगस्त, 24 अगस्त-2 सितंबर, 5-10 सितंबर) शामिल हैं। इसी तरह 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस, 68031/68032 झारसुगुड़ा-संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू, 17007/17008 चरलापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, 18523/18524 विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस, 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, 07051/07052 और 07005/07006 चरलापल्ली-रक्सौल स्पेशल, 12767/12768 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस, 18310/18309 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस, 13425/13426 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, 15028/15027 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस तथा 20822/20821 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस भी अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेंगी।
वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त या प्रारंभ किया जाएगा। जैसे 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस राउरकेला पर अल्प समाप्त होगी, जबकि 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस राउरकेला से अल्प प्रारंभ होगी। 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस हटिया पर समाप्त और 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से प्रारंभ होगी। इसी तरह 22861 हावड़ा-कांताबांजी इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला पर समाप्त, 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा पर समाप्त, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला पर समाप्त और 20836/20835 पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस झारसुगुड़ा पर समाप्त और प्रारंभ होगी।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। जैसे 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस क्रमशः कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–आईबी तथा आईबी–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक होकर चलेंगी। 20818 नई दिल्ली–भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 31 अगस्त को एनएससीबी गोमो, आद्रा, मिदनापुर, हिजली, भद्रक होते हुए जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन का स्टेटस आईआरसीटीसी वेबसाइट या रेलवे पूछताछ नंबरों के माध्यम से अवश्य जांच लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।