नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी आठ दिवसीय विदेश यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत के लिए केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने खुशी जताई है।
सोनोवाल ने एक्स पोस्ट में इस क्षण को भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के संबंधों में एक सचमुच ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और वहां के पूरे मंत्रिमंडल द्वारा किया गया, जिसमें 38 मंत्री और 4 सांसद शामिल थे। इस दुर्लभ सम्मान को भारत के बढ़ते वैश्विक कद और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। सोनोवाल ने कहा कि यह यात्रा ‘ग्लोबल साउथ’ को लेकर भारत की रणनीति को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उल्लेखनीय है कि पोर्ट ऑफ स्पेन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी पारंपरिक भोजपुरी चौताल की सांस्कृतिक प्रस्तुति से की गई। यह प्रस्तुति न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक थी, बल्कि यह दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी दर्शाती है।
प्रधानमंत्री अपनी इस आठ दिवसीय यात्रआ में पांच देश- घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो के अलावा अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया जाएंगे। वह इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रमुख नेताओं से द्विपक्षीय सहयोग, विकास और रणनीतिक साझेदारी को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। इस दौरान मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।