काठमांडू। नेपाल के संघीय मामलों एवं सामान्य प्रशासन मंत्री राजकुमार गुप्ता ने रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद आया है जिसमें उनकी कथित तौर पर रिश्वत मांगने की आवाज सुनाई दे रही है। विपक्षी दल गुप्ता के तत्काल इस्तीफे और कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। विपक्ष सरकार पर मंत्री को बचाने का आरोप लगा रहा था।
पद छोड़ने से पहले गुप्ता ने सुबह प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। बताया गया है कि प्रधानमंत्री ओली ने राजकुमार गुप्ता को पद छोड़ने का निर्देश दिया। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कभी-कभी नहीं खाया हुआ विष का भी असर होता है। उन्होंने लिखा है कि मुझ पर लगे आरोपों की जांच में सहयोग करने के लिए मैने पद से इस्तीफा दिया है।
सामान्य प्रशासन मंत्री राजकुमार गुप्ता द्वारा एक सरकारी नियुक्ति और एक ट्रांसफर रुकवाने के बदले 78 लख रुपये रिश्वत मांगने का ऑडियो पिछले दिनों तेजी से वायरल हुआ। करीब 10 मिनट के इस ऑडियो में मंत्री राजकुमार गुप्ता के द्वारा जिला भूमि आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति करने के लिए 25 लाख रुपये मांगने की बात सामने आ रही है। इसी तरह सामान्य प्रशासन मंत्रालय के एक प्रदेश स्तर के सरकारी कर्मचारी का ट्रांसफर रुकवाने के लिए 53 लाख रुपये रिश्वत मांगने की बात भी इस वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही है।