नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) रविवार को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देश के तमाम नेताओं ने सीआरपीएफ के जवानों के साहस, समर्पण और बलिदान को नमन करते हुए उन्हें बधाई और शुभकानमाएं दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित कई नेताओं ने सीआरपीएफ के योगदान की सराहना की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि सीआरपीएफ के सभी जवानों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जवानों का निस्वार्थ बलिदान देश की सुरक्षा की रीढ़ रहा है। नक्सलवाद को समाप्त करने में उनकी अटूट वीरता प्रशंसनीय है। उन्होंने सीआरपीएफ के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता की गाथा राष्ट्र को प्रेरित करती रहेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस पर हम सभी वीर जवानों को हार्दिक बधाई और गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। यह बल एक गौरवशाली, जीवंत और लचीली शक्ति के रूप में देश की सुरक्षा में अपरिहार्य भूमिका निभाता है। खरगे ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों की अटल वीरता और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कांग्रेस नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि सीआरपीएफ के सभी जवानों को स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। सीआरपीएफ ने हर चुनौती का सामना गरिमा, अनुशासन और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया है। जवानों के बलिदान और सेवा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी अदम्य भावना हर भारतीय को प्रेरित करती है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने संदेश में सीआरपीएफ के जवानों की बहादुरी और बलिदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के सभी वीर जवानों और महिला कर्मियों को नमन। उनकी वीरता, बलिदान और देश को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणादायी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ साहस, पराक्रम और बलिदान का पर्याय है। इस बल ने अनेक अवसरों पर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी अद्वितीय है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपने एक्स पोस्ट में कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में सतत समर्पित सीआरपीएफ के सभी वीर जवानों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने जवानों के साहस, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण को हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बताया।
उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस के रूप में हुई थी। 1949 में इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दिया गया। यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नक्सलवाद तथा आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

