रांची। राजनीति में परिवारवाद को लेकर झारखंड की राजनीति गरमा गयी है। वंशवाद को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी ऐसे भाजपा नेताओं की सूची ट्वीटर पर डाली है, जो पिता पुत्र हैं। हेमंत ने बीजेपी में बड़े नेता और उनके बेट,े जो बीजेपी की राजनीति में सक्रिय हैं, उनका नाम याद दिलाया है।
हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा, गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे, रमण सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी, राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, वेद प्रकाश गोयल के बेटे पीयूष गोयल, प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन, ठाकुर प्रसाद के बेटे रवि शंकर प्रसाद, येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र के नाम गिनाये हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट किया था कि लोकतंत्र में वंशवाद की कोई जगह नहीं है। जनता परिवारवादी पार्टियों को नकार चुकी है। वंशवाद से देश और राज्य का कुछ भला नहीं होता। हां, उन परिवारों का भला जरूर होता है। इसलिए आइये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया, न्यू झारखंड बनाने में अपना अहम योगदान दें। बता दें कि इस ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था। हेमंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्र हैं।
Previous Articleटोरंटो: रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग में एक महिला की मौत
Next Article पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती
Related Posts
Add A Comment