खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन का 16वां वार्षिकोत्सव मनाया गया
खूंटी। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन का स्थापना दिवस रविवार को रॉयल सिंह पैलेस खूंटी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल अजय नाथ शाहदेव, विशिष्ट अतिथि जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय, प्रबंध समिति के सदस्य मिहिर प्रतीश तोपनो, श्रीराम पूरी, रमेश सिंह आदि ने संयक्त यप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि और जेएससीए के अध्यक्ष लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि बहुत कम समय में खूंटी ने क्रिकेट के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ है। यह खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और यहां के खिलाड़ियों की मेहनत से संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि खूंटी में क्रिकेट एस्टेडियम बनाने का प्रयास हो रहा है। यह क्रिकेट का सेंटर बनेगा। खूंटी के क्रिकेट के सेंटर बनने से इसका लाभ रांची तथा जेएससीए को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले से जो भी क्रिकेट की योजना लेकर आयेंगे। उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में क्षमता है तथा मेहनती भी है। आनेवाले समय में खूंटी जिला राज्य और देश का प्रतिनिध्त्वि करेगा। शाहदेव ने कहा कि जेएससीए जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा कि जिले में क्रिकेट के विकास के लिए जो भी संभव होगा, किया जायेगा। मिहिर प्रतीश तोपनो ने कहा कि खिलाडी ईमानदारी और मेहनत से खेलें। सफलता जरूर मिलेगी। इसके पूर्व खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप ने एसोसिएशन के स्थापना काल से अब तक जिले में क्रिकेट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार और स्वागत भाषण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा और कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अजीत जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर रोनित कुमार, देवा हस्सा, प्रवीण कुमार, श्याम सुंदर कच्छप, रामप्रसाद साहू, मनोज जैन, अरुण मिश्रा, विकास मिश्रा, दीपक तिग्गा, सोनू महतो, अभिषेक लाल, जीतू महतो, विनायक विक्रम, ऋषभ, सुधांशु चौधरी, पुरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।