पूर्वी सिंहभूम। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों के हमले के बाद ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलना बलिदानियों का अपमान है। परिषद ने ऐलान किया है कि भारत–पाकिस्तान मैच का वे 100 प्रतिशत बहिष्कार करेंगे।
परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव, महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, संगठन मंत्री आगरंट्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने कश्मीर में महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा और निर्दोष नागरिकों को मौत के घाट उतारा। ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ खेला जाने वाला मैच किसी भी भारतीय को नहीं देखना चाहिए।
उन्होंने अपील की कि देशवासियों को भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मैच से दूरी बनानी चाहिए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत–पाकिस्तान के बीच यह पहला मुकाबला है, इसलिए इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा और ज्यादा उभर कर सामने आया है। परिषद ने इसे केवल खेल नहीं बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता का प्रश्न बताया और जोर देकर कहा कि इस मैच का 101 प्रतिशत बहिष्कार करना ही सही जवाब होगा।