लोहरदगा। नगर भवन में उपायुक्त डाॅ कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसपी सादिक अनवर रिजवी, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित तमाम विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से शांति समिति के सदस्य शामिल हुए और अपनी-अपनी बातों को रखा।
उपायुक्त और एसपी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठके आयोजित की गई है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तमाम सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करा लिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से त्योहारों में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को अपने अपने स्तर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का र्निदेश दिया। ताकि, किसी भी तरह की परेशानी त्योहार के मौके पर लोगों को न हो। साथ ही कहा गया कि इस दौरान बिजली, पानी, सडक़ दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने कहा गया कि आपराधिक तत्वों पर कारवाई जारी है लगभग 400 लोगों के विरुद्ध कारवाई की जा चुकी है यह संख्या अभी और बढ सकती है।