लातेहार। सदर अस्पताल के ममता वाहन सेल में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लग गयी। हालांकि समय रहते अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में मंगलवार को ममता वाहन सेल में पहुंच कर कॉल सेंटर कर्मी ने पंखा चालू किया। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुई और पंखा में आग लग गई। पंखा में आग लगता देख लोग डर गए। परंतु अस्पताल कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर तत्काल काबू पा लिया। इस संबंध में लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो ने बताया कि अस्पताल के कॉल सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। परंतु आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है आग पर काबू पा लिया गया है।
1 Comment
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)