पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित ग्रामीण क्षेत्र पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर निवासी एक युवक के साथ जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। पीड़ित विकास कुमार ने जमीन दिखाकर पैसा लेने और रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाते हुए कोवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्दीपोखर निवासी विकास कुमार को जमीन रैयतदार सुधीर गोप ने हरीओम नगर स्थित 1200 वर्गफीट का प्लॉट दिखाया था। इस जमीन के एवज में सुधीर गोप ने विकास कुमार से एक लाख बीस हजार रुपये भी ले लिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद तीन साल तक रजिस्ट्री की तारीख टालते रहे और हर बार नए बहाने बनाकर पीड़ित को चक्कर लगवाते रहे। थक-हारकर अब पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित विकास कुमार ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली गई लेकिन अब तक न जमीन मिली और न ही पैसा वापस किया गया। कई बार रकम लौटाने की मांग करने के बावजूद आरोपी “आज देंगे, कल देंगे” कहकर टालता रहा। आखिरकार मजबूर होकर उन्हें थाना जाना पड़ा और लिखित शिकायत दर्ज करनी पड़ी। विकास कुमार का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस मिले और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।