श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों द्वारा एक पुलिस ऑफिसर का अपहरण किए जाने की खबर है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आतंकियों द्वारा पुलवामा के त्राल इलाके में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर को उसके घर के पास से अगवा किया गया है। हालांकि पुलिस या अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ऑफिसर के अपहरण की यह घटना शुक्रवार देर रात पुलवामा के त्राल इलाके में हुई है। त्राल को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का गढ़ माना जाता रहा है और यह पहले कई बार आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस कई बड़े अभियान चला चुकी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब इस संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई हैं। एसपीओ के अपहरण पर पुलिस की ओर से बयान देते हुए डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि हम अभी अपहरण की सूचना की पुष्टि कर रहे हैं और पुलिसकर्मी के परिवार ने उसके किसी रिश्तेदार के घर गए होने की बात कही है इसलिए मामले की जांच की जा रही है।
हाल में कॉन्स्टेबल सलीम को भी किया था अगवा
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में एक और जवान को अगवा करने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। छुट्टी पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सलीम शाह का दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद 21 जुलाई को कुलगाम में उनका गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था।