लखनऊ। लोकसभा चुनावों की संभावनाओं के बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) की शनिवार को लखनऊ में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक शुरू हो गई है। इस कार्यकारणी की बैठक में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पार्टी के महत्वपूर्ण नेता शिवपाल सिंह यादव शामिल नहीं हुए हैं।सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बसपा से सीटों के तालमेल पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा किन सीटों पर पार्टी को चुनाव को लड़ना चाहिए, बैठक में इस पर रिपोर्ट पेश होगी। सपा अगला लोकसभा चुनाव बसपा के साथ मिलकर लड़ेगी, ये लगभग तय है। हालांकि इसमें कांग्रेस शामिल होगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। अगर सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ती हैं तो निश्चित तौर पर इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।